Friday 30 August 2013

आसाराम को दबोचने के लिए जोधपुर पुलिस इंदौर स्थित आश्रम पहुंची

इंदौर. पुलिस के सामने पेश होने की आसाराम की मियाद जहां आज खत्म हो चुकी है। वहीं जोधपुर पुलिस आज आसाराम को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर के आश्रम में पहुंच गई है। आसाराम इंदौर में मौजूद हैं। आसाराम की गिरफ्तारी आज कभी भी हो सकती है। जोधपुर पुलिस आज आसाराम से पूछताछ करने के लिए इंदौर पहुंच चुकी है। इससे पहले शुक्रवार को समन की मियाद पूरी होने के बावजूद आसाराम जोधपुर पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए।

लिहाजा सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने ये साफ कर दिया कि अगर उनके पास इसकी जायज वजह नही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को ना पेश होने के लिए आसाराम ने बीमारी का बहाना बनाया था। इस बीच आसाराम ने अग्रिम जमानत के लिए पहले तो गुजरात हाईकोर्ट में अर्जी लगाई, लेकिन कोर्ट की फटकार के बाद कुछ ही देर बाद उसे वापस लेने को मजबूर हो गए।

उधर जोधपुर में आसाराम के समर्थक जुटना शुरू हो गए। बीजेपी के कोटा विधायक ओम बिरला की पत्नी डॉ अमिता बिरला आसाराम के समर्थकों की दो बस लेकर जोधपुर पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा टोंक, कोटा, झांसी, रोहतक और दिल्ली से भी समर्थकों की बसें जोधपुर पहुंच चुकी हैं। बड़ी तादात में आसाराम के समर्थक जोधपुर के पाल रोड स्थित आश्रम में इकट्ठा हो रहे हैं। पुलिस ने किसी अनहोनी घटना से निपटने के लिए आरएसी की चार कंपनियां बुलाई हैं।

किसी भी हाल में बंद करो अश्लील साइट्स : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली. उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि सरकार को अश्लील साइट्स विशेषकर बच्चों की पोर्नोग्राफी दिखाने वाली साइट्स अवरुद्ध करने के लिए कदम उठाने होंगे। न्यायालय ने इस मामले में कार्रवाई योजना तैयार करने के लिए सरकार को चार सप्ताह का वक्त दिया है।

न्यायमूर्ति बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इन्दौर निवासी अधिवक्ता कमलेश वासवानी की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा, ‘नहीं, आपको यह करना ही होगा।’ इससे पहले, अतिरिक्त सालिसीटर जनरल केवी विश्वनाथन ने देश में ऐसी साइट्स को अवरुद्ध करने की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का अनुरोध किया।

शीर्ष अदालत ने 12 जुलाई को ऐसी साइट्स अवरुद्ध करने के उपाय करने के लिए केन्द्र को चार सप्ताह का वक्त दिया था। इस याचिका में कहा गया है कि हालांकि अश्लील वीडियो देखना अपराध नहीं है लेकिन पोर्नोग्राफी साइट्स अवरुद्ध की जानी चाहिए क्योंकि यह महिलाओं के प्रति अपराध का एक बड़ा कारण है।

कमलेश वासवानी के वकील विजय पंजवानी का कहना था कि इस तरह की इंटरनेट साइट्स को अवरुद्ध करने के उपाय खोजने में केन्द्र सरकार विफल रही है और इस संबंध में इंटरनेट कानून नहीं होने के कारण लोग अश्लील वीडियो देखने के लिये प्रेरित होते हैं क्योंकि यह अपराध नहीं है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि 20 करोड़ से अधिक अश्लील वीडियो या क्लिपिंग बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं और इन्हें इंटरनेट या दूसरी वीडियो सीडी के जरिये इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है।

याचिका में कहा गया है कि भारतीय दंड संहिता में अश्लीलता, अपहरण और इससे संबंधित दूसरे अपराधों का ही जिक्र है जो पोर्नोग्राफी और ऐसी वीडियो से जुड़ी समस्या से निबटने के लिए पर्याप्त नहीं है।


Visit Us at khabarchitv

इंदौर. पुलिस के सामने पेश होने की आसाराम की मियाद जहां आज खत्म हो चुकी है। वहीं जोधपुर पुलिस आज आसाराम को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर के आश्रम में पहुंच गई है। आसाराम इंदौर में मौजूद हैं। आसाराम की गिरफ्तारी आज कभी भी हो सकती है। जोधपुर पुलिस आज आसाराम से पूछताछ करने के लिए इंदौर पहुंच चुकी है। इससे पहले शुक्रवार को समन की मियाद पूरी होने के बावजूद आसाराम जोधपुर पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए।
लिहाजा सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने ये साफ कर दिया कि अगर उनके पास इसकी जायज वजह नही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को ना पेश होने के लिए आसाराम ने बीमारी का बहाना बनाया था। इस बीच आसाराम ने अग्रिम जमानत के लिए पहले तो गुजरात हाईकोर्ट में अर्जी लगाई, लेकिन कोर्ट की फटकार के बाद कुछ ही देर बाद उसे वापस लेने को मजबूर हो गए।
उधर जोधपुर में आसाराम के समर्थक जुटना शुरू हो गए। बीजेपी के कोटा विधायक ओम बिरला की पत्नी डॉ अमिता बिरला आसाराम के समर्थकों की दो बस लेकर जोधपुर पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा टोंक, कोटा, झांसी, रोहतक और दिल्ली से भी समर्थकों की बसें जोधपुर पहुंच चुकी हैं। बड़ी तादात में आसाराम के समर्थक जोधपुर के पाल रोड स्थित आश्रम में इकट्ठा हो रहे हैं। पुलिस ने किसी अनहोनी घटना से निपटने के लिए आरएसी की चार कंपनियां बुलाई हैं।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/31/asarams-arrest-looks-imminent-supporters-gather-in-indore/#sthash.0aBImQ7y.dpuf

Thursday 29 August 2013

सफलतापूर्वक प्रक्षेपित हुआ रक्षा उपग्रह जीसैट-7

बेंगलुरु. भारत के पहले रक्षा उपग्रह जीसैट-7 को आज फ्रेंच गुयाना के कोरू प्रक्षेपण स्थल से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया। इसे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट के जरिए छोड़ा गया। इससे देश को समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी।

भारतीय नौसेना देश में निर्मित इस मल्टीबैंड संचार उपग्रह का इस्तेमाल करेगी, जिसका सितंबर के अंत तक परिचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है। जीसैट-7 उपग्रह पर 185 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह देश का पहला उपग्रह है, जो रक्षा क्षेत्र के लिए समर्पित है।

उपग्रह के प्रक्षेपण की प्रक्रिया आज तड़के 2 बजे शुरू हुई जो 50 मिनट तक चली। दूरदर्शन ने प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण किया। करीब 34 मिनट की उड़ान के बाद इसे 249 किलोमीटर पेरिजी (कक्षा में धरती का सबसे करीबी बिन्दु) और 35,929 किलोमीटर अपोजी (कक्षा में धरती का सबसे दूरतम बिन्दु) के जीओसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में भेज दिया गया।

31 अगस्त से 4 सितंबर तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) उपग्रह को भूमध्य रेखा के 36,000 किलोमीटर उपर जीओस्टेशनरी ऑर्बिट में पहुंचाने के लिए इसे कक्षा में उपर उठाने के तीन अभियान चलाएगा।
Visit Us at khabarchitv

बेंगलुरु. भारत के पहले रक्षा उपग्रह जीसैट-7 को आज फ्रेंच गुयाना के कोरू प्रक्षेपण स्थल से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया। इसे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट के जरिए छोड़ा गया। इससे देश को समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी।
भारतीय नौसेना देश में निर्मित इस मल्टीबैंड संचार उपग्रह का इस्तेमाल करेगी, जिसका सितंबर के अंत तक परिचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है। जीसैट-7 उपग्रह पर 185 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह देश का पहला उपग्रह है, जो रक्षा क्षेत्र के लिए समर्पित है।
उपग्रह के प्रक्षेपण की प्रक्रिया आज तड़के 2 बजे शुरू हुई जो 50 मिनट तक चली। दूरदर्शन ने प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण किया। करीब 34 मिनट की उड़ान के बाद इसे 249 किलोमीटर पेरिजी (कक्षा में धरती का सबसे करीबी बिन्दु) और 35,929 किलोमीटर अपोजी (कक्षा में धरती का सबसे दूरतम बिन्दु) के जीओसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में भेज दिया गया।
31 अगस्त से 4 सितंबर तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) उपग्रह को भूमध्य रेखा के 36,000 किलोमीटर उपर जीओस्टेशनरी ऑर्बिट में पहुंचाने के लिए इसे कक्षा में उपर उठाने के तीन अभियान चलाएगा।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/30/indias-first-defence-satellite-gsat-7-launched-successfully/#sthash.ptdWmEue.dpuf
बेंगलुरु. भारत के पहले रक्षा उपग्रह जीसैट-7 को आज फ्रेंच गुयाना के कोरू प्रक्षेपण स्थल से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया। इसे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट के जरिए छोड़ा गया। इससे देश को समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी।
भारतीय नौसेना देश में निर्मित इस मल्टीबैंड संचार उपग्रह का इस्तेमाल करेगी, जिसका सितंबर के अंत तक परिचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है। जीसैट-7 उपग्रह पर 185 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह देश का पहला उपग्रह है, जो रक्षा क्षेत्र के लिए समर्पित है।
उपग्रह के प्रक्षेपण की प्रक्रिया आज तड़के 2 बजे शुरू हुई जो 50 मिनट तक चली। दूरदर्शन ने प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण किया। करीब 34 मिनट की उड़ान के बाद इसे 249 किलोमीटर पेरिजी (कक्षा में धरती का सबसे करीबी बिन्दु) और 35,929 किलोमीटर अपोजी (कक्षा में धरती का सबसे दूरतम बिन्दु) के जीओसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में भेज दिया गया।
31 अगस्त से 4 सितंबर तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) उपग्रह को भूमध्य रेखा के 36,000 किलोमीटर उपर जीओस्टेशनरी ऑर्बिट में पहुंचाने के लिए इसे कक्षा में उपर उठाने के तीन अभियान चलाएगा।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/30/indias-first-defence-satellite-gsat-7-launched-successfully/#sthash.ptdWmEue.dpuf

आज पेश ना हुए तो गिरफ्तारी के लिए रवाना होगी टीम

नई दिल्ली. नाबालिग लड़की के यौनशोषण के आरोप में फंसे आसाराम बापू के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है। आज आसाराम को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए दी गई मोहलत समाप्त हो रही है। अगर आज वह जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं होते, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अगर वह पेश न हुए तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना करेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने इंदौर स्थित उनके आश्रम पहुंचकर 30 अगस्त तक जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने की हिदायत दी थी। हिदायत में साफ कहा गया है कि अगर पेश नहीं हुए तो गिरफ्तारी होगी। इस बीच इस मामले के तीन अन्य आरोपी गुरुकुल की वॉर्डन शिल्पी, अटेंडेंट केशव और आश्रम के केयरटेकर शिव गुरुवार को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर हुए।
For More:breaking news, Hindi world news, Khass Khabre, market news, news live, politics news  
Visit Us at khabarchitv
नई दिल्ली. नाबालिग लड़की के यौनशोषण के आरोप में फंसे आसाराम बापू के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है। आज आसाराम को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए दी गई मोहलत समाप्त हो रही है। अगर आज वह जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं होते, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अगर वह पेश न हुए तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना करेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने इंदौर स्थित उनके आश्रम पहुंचकर 30 अगस्त तक जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने की हिदायत दी थी। हिदायत में साफ कहा गया है कि अगर पेश नहीं हुए तो गिरफ्तारी होगी। इस बीच इस मामले के तीन अन्य आरोपी गुरुकुल की वॉर्डन शिल्पी, अटेंडेंट केशव और आश्रम के केयरटेकर शिव गुरुवार को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर हुए। - See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/30/asarams-deadline-expires-today-aides-fail-to-appear/#sthash.r5AV0pGn.dpuf
नई दिल्ली. नाबालिग लड़की के यौनशोषण के आरोप में फंसे आसाराम बापू के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है। आज आसाराम को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए दी गई मोहलत समाप्त हो रही है। अगर आज वह जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं होते, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अगर वह पेश न हुए तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना करेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने इंदौर स्थित उनके आश्रम पहुंचकर 30 अगस्त तक जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने की हिदायत दी थी। हिदायत में साफ कहा गया है कि अगर पेश नहीं हुए तो गिरफ्तारी होगी। इस बीच इस मामले के तीन अन्य आरोपी गुरुकुल की वॉर्डन शिल्पी, अटेंडेंट केशव और आश्रम के केयरटेकर शिव गुरुवार को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर हुए। - See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/30/asarams-deadline-expires-today-aides-fail-to-appear/#sthash.r5AV0pGn.dpuf
नई दिल्ली. नाबालिग लड़की के यौनशोषण के आरोप में फंसे आसाराम बापू के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है। आज आसाराम को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए दी गई मोहलत समाप्त हो रही है। अगर आज वह जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं होते, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अगर वह पेश न हुए तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना करेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने इंदौर स्थित उनके आश्रम पहुंचकर 30 अगस्त तक जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने की हिदायत दी थी। हिदायत में साफ कहा गया है कि अगर पेश नहीं हुए तो गिरफ्तारी होगी। इस बीच इस मामले के तीन अन्य आरोपी गुरुकुल की वॉर्डन शिल्पी, अटेंडेंट केशव और आश्रम के केयरटेकर शिव गुरुवार को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर हुए। - See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/30/asarams-deadline-expires-today-aides-fail-to-appear/#sthash.r5AV0pGn.dpuf
नई दिल्ली. नाबालिग लड़की के यौनशोषण के आरोप में फंसे आसाराम बापू के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है। आज आसाराम को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए दी गई मोहलत समाप्त हो रही है। अगर आज वह जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं होते, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अगर वह पेश न हुए तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना करेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने इंदौर स्थित उनके आश्रम पहुंचकर 30 अगस्त तक जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने की हिदायत दी थी। हिदायत में साफ कहा गया है कि अगर पेश नहीं हुए तो गिरफ्तारी होगी। इस बीच इस मामले के तीन अन्य आरोपी गुरुकुल की वॉर्डन शिल्पी, अटेंडेंट केशव और आश्रम के केयरटेकर शिव गुरुवार को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर हुए। - See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/30/asarams-deadline-expires-today-aides-fail-to-appear/#sthash.r5AV0pGn.dpuf
नई दिल्ली. नाबालिग लड़की के यौनशोषण के आरोप में फंसे आसाराम बापू के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है। आज आसाराम को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए दी गई मोहलत समाप्त हो रही है। अगर आज वह जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं होते, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अगर वह पेश न हुए तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना करेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने इंदौर स्थित उनके आश्रम पहुंचकर 30 अगस्त तक जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने की हिदायत दी थी। हिदायत में साफ कहा गया है कि अगर पेश नहीं हुए तो गिरफ्तारी होगी। इस बीच इस मामले के तीन अन्य आरोपी गुरुकुल की वॉर्डन शिल्पी, अटेंडेंट केशव और आश्रम के केयरटेकर शिव गुरुवार को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर हुए। - See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/30/asarams-deadline-expires-today-aides-fail-to-appear/#sthash.r5AV0pGn.dpuf

Wednesday 28 August 2013

जदयू सांसद ने कहा, मोदी ही बने प्रधानमंत्री

नई दिल्ली. बिहार के मुजफ्फरपुर से जदयू सांसद रिटायर्ड कैप्टन जयनारायण प्रसाद ‘निषाद’ ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए। उन्होंने हाल में मोदी से मुलाकात की थी।

निषाद ने कहा कि मैं तीन दिन पहले गुजरात के मुख्यमंत्री से उनके गांधीनगर स्थित कार्यालय में मिला। इस दौरान मोदी से देश व बिहार की राजनीतिक स्थितियों को लेकर चर्चा की।

निषाद ने कहा कि मोदी ने जिस तरह गुजरात के गरीबों का ख्याल रखा। मुझे पूरा यकीन है कि वे देश का भी ख्याल रखेंगे। मेरे ख्याल से उन्हें देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अब तक पांच दल बदल चुका हूं। ऐसे में मेरे खिलाफ कार्रवाई होने से मैं नहीं डरता।
For More:breaking news, Hindi world news, Khass Khabre, market news, news live, politics news  
Visit Us at khabarchitv
नई दिल्ली. बिहार के मुजफ्फरपुर से जदयू सांसद रिटायर्ड कैप्टन जयनारायण प्रसाद ‘निषाद’ ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए। उन्होंने हाल में मोदी से मुलाकात की थी।
निषाद ने कहा कि मैं तीन दिन पहले गुजरात के मुख्यमंत्री से उनके गांधीनगर स्थित कार्यालय में मिला। इस दौरान मोदी से देश व बिहार की राजनीतिक स्थितियों को लेकर चर्चा की।
निषाद ने कहा कि मोदी ने जिस तरह गुजरात के गरीबों का ख्याल रखा। मुझे पूरा यकीन है कि वे देश का भी ख्याल रखेंगे। मेरे ख्याल से उन्हें देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अब तक पांच दल बदल चुका हूं। ऐसे में मेरे खिलाफ कार्रवाई होने से मैं नहीं डरता।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/jdu-mp-praise-modi-wish-him-to-become-prime-minister/#sthash.oWCPttP7.dpuf
नई दिल्ली. बिहार के मुजफ्फरपुर से जदयू सांसद रिटायर्ड कैप्टन जयनारायण प्रसाद ‘निषाद’ ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए। उन्होंने हाल में मोदी से मुलाकात की थी।
निषाद ने कहा कि मैं तीन दिन पहले गुजरात के मुख्यमंत्री से उनके गांधीनगर स्थित कार्यालय में मिला। इस दौरान मोदी से देश व बिहार की राजनीतिक स्थितियों को लेकर चर्चा की।
निषाद ने कहा कि मोदी ने जिस तरह गुजरात के गरीबों का ख्याल रखा। मुझे पूरा यकीन है कि वे देश का भी ख्याल रखेंगे। मेरे ख्याल से उन्हें देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अब तक पांच दल बदल चुका हूं। ऐसे में मेरे खिलाफ कार्रवाई होने से मैं नहीं डरता।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/jdu-mp-praise-modi-wish-him-to-become-prime-minister/#sthash.oWCPttP7.dpuf

Tuesday 27 August 2013

रुपए ने फिर लगाया गोता, 67 पार पहुंचा

नई दिल्ली. शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.35 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।

वहीं आज शेयर बाजार का भी हाल बुरा रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुला। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।

कल भी रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। वहीं सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था।
For More:breaking news, Hindi world news, Khass Khabre, market news, news live, politics news  
Visit Us at khabarchitv

नई दिल्ली. शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.35 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
वहीं आज शेयर बाजार का भी हाल बुरा रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुला। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
कल भी रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। वहीं सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/indian-currencys-down-fall-continue-reach-on-67rs-par-dollar/#sthash.TDy3r85H.dpuf
नई दिल्ली. शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.35 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
वहीं आज शेयर बाजार का भी हाल बुरा रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुला। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
कल भी रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। वहीं सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/indian-currencys-down-fall-continue-reach-on-67rs-par-dollar/#sthash.TDy3r85H.dpuf
नई दिल्ली. शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.35 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
वहीं आज शेयर बाजार का भी हाल बुरा रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुला। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
कल भी रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। वहीं सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/indian-currencys-down-fall-continue-reach-on-67rs-par-dollar/#sthash.TDy3r85H.dpuf
नई दिल्ली. शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.35 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
वहीं आज शेयर बाजार का भी हाल बुरा रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुला। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
कल भी रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। वहीं सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/indian-currencys-down-fall-continue-reach-on-67rs-par-dollar/#sthash.TDy3r85H.dpuf
नई दिल्ली. शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.35 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
वहीं आज शेयर बाजार का भी हाल बुरा रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुला। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
कल भी रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। वहीं सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/indian-currencys-down-fall-continue-reach-on-67rs-par-dollar/#sthash.TDy3r85H.dpuf
नई दिल्ली. शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.35 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
वहीं आज शेयर बाजार का भी हाल बुरा रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुला। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
कल भी रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। वहीं सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/indian-currencys-down-fall-continue-reach-on-67rs-par-dollar/#sthash.TDy3r85H.dpuf
नई दिल्ली. शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.35 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
वहीं आज शेयर बाजार का भी हाल बुरा रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुला। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
कल भी रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। वहीं सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/indian-currencys-down-fall-continue-reach-on-67rs-par-dollar/#sthash.TDy3r85H.dpuf
नई दिल्ली. शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.35 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
वहीं आज शेयर बाजार का भी हाल बुरा रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुला। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
कल भी रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। वहीं सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/indian-currencys-down-fall-continue-reach-on-67rs-par-dollar/#sthash.TDy3r85H.dpuf
नई दिल्ली. शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.35 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
वहीं आज शेयर बाजार का भी हाल बुरा रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुला। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
कल भी रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। वहीं सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/indian-currencys-down-fall-continue-reach-on-67rs-par-dollar/#sthash.TDy3r85H.dpuf
नई दिल्ली. शेयर बाजार और रुपये में गिरावट का दौर आज भी नहीं थमा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर जोरदार गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 67.35 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। हर नए दिन के साथ रुपये में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है।
वहीं आज शेयर बाजार का भी हाल बुरा रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुला। कल भी शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा था और सेंसेक्स 18 हजार के नीचे पहुंच गया था।
कल भी रुपये ने 66 के स्तर को पार कर लिया था। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। वहीं सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया था।
- See more at: http://www.khabarchitv.com/2013/08/28/indian-currencys-down-fall-continue-reach-on-67rs-par-dollar/#sthash.TDy3r85H.dpuf

Sunday 25 August 2013

हमारे बारे में

“राष्ट्र वादी विचार अछूत विचार नहीं है” -.इसी सोच में से तैयार हुआ है खबरची टी वि  डोट कॉम .
“खबरें बनती नहीं बनाई जाती है” -यह कष्ट है हमारे मन का इसी सोच ने हमें प्रेरित किया इस पोर्टल की स्थापना के लिए .
” आम आदमी पिसता है लेकिन कुछ कहता नहीं” -इस धारणा को बदलने के लिए उतरे हैं हम मैदान में .
“सच परेशान होता रहे पराजित न होने पाए” -यह आशा हमें रोके रखती है इस प्रतियोगी दौर में भी .
“अर्थ के बिना सब व्यर्थ है” -यह धारणा बदली है हमने आज के वातावरण में भी .
“व्यावसायिक मजबूरी खबरों की हत्या कर देती है “-हमने बदला  है इस परिस्थिति को भी .
इन सारे मापदंडों पर खरा उतरना हमारे लिए चुनौती है और हम सन्नद्ध हैं इस चुनौती को स्वीकारने के लिए…………
खबरची टी वि डोट कॉम – “यथा नाम तथा काम ”
For More:breaking news, Hindi world news, Khass Khabre, market news, news live, politics news  
Visit Us at khabarchitv